0 डीएम ने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
( रईस अहमद)
कदौरा(जालौन)। ब्लॉक क्षेत्र के चंदरसी गांव में गुरुवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर निस्तारण कराया। जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने चंदरसी गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में जन चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जो छूट गए हैं, उनके नाम तत्काल जोड़े जाए। ग्रामीणों से कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास,जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह व पेंशन योजनाएं हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। चौपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया। डीएम ने कहा कि गोशाला निर्माण जल्द शुरू होगा,खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही कराया जा रहा है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण करें। योजनाओं के संचालन में हीलाहवाली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोनू राजपूत सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम व अन्य अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महिलाओं ने डीएम को भगवान श्री राम की फोटो भेंट की। इस अवसर पर सीडीओ केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा, पीडी अखिलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पांडे, बीएसए चंद्रप्रकाश, बीडीओ प्रतिभा शाल्या, सुरेशचंद्र निषाद, नवीन कुमार मुजाहिर खान, कुणाल सिंह, धीरू यादव, पवन सोनी, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते डीएम व अन्य
कदौरा(जालौन)। ब्लॉक क्षेत्र के चंदरसी गांव में गुरुवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर निस्तारण कराया। जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने चंदरसी गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में जन चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जो छूट गए हैं, उनके नाम तत्काल जोड़े जाए। ग्रामीणों से कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास,जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह व पेंशन योजनाएं हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। चौपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया। डीएम ने कहा कि गोशाला निर्माण जल्द शुरू होगा,खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही कराया जा रहा है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण करें। योजनाओं के संचालन में हीलाहवाली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोनू राजपूत सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम व अन्य अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महिलाओं ने डीएम को भगवान श्री राम की फोटो भेंट की। इस अवसर पर सीडीओ केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा, पीडी अखिलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पांडे, बीएसए चंद्रप्रकाश, बीडीओ प्रतिभा शाल्या, सुरेशचंद्र निषाद, नवीन कुमार मुजाहिर खान, कुणाल सिंह, धीरू यादव, पवन सोनी, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते डीएम व अन्य
Post a Comment