रामपुरा ब्लाक में सरदार पटेल की धूमधाम से मनाई जयंती

(राकेश कुमार)
रामपुरा (जालौन)। आज रामपुरा ब्लॉक सभागार में भारत के लौह पुरुष व देश की एकता-अखंडता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की150वीं जयंती बड़े हर्षाेल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई।

   इस अवसर पर वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी राममोहन ने सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल ने देश के सभी रियासतों को जोड़कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह, बाबू पाल, अनिल बाबू, निखिल तिवारी, जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह नरौल सहित ब्लॉक के कई कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा भाव एवं राष्ट्रवादी उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ।
फोटो परिचय- सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण करते बीडीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post