रामपुरा,(जालौन)। तहसील माधौगढ. क्षेत्र क़े रामपुरा नगर में आज बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकली गई । महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री।
शोभायात्रा की शुरुआत आदर्श नगर पंचायत रामपुरा से हुईं, और मेन बाजार,विकास खंड,किला, सर्राफा बाजार, ,टीहर स्टेण्ड, थाना रामपुरा से होते हुए आदर्श नगर पंचायत पर जाकर समापन हुआ जिसमें नगर के लगभग एक सैकड़ा सर्ब समाज क़े लोगो,बच्चे एवं महिलाये शामिल हुई ।
डी जे पर गानों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके द्वारा लिखे गए महाकाव्य रामायण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। नगर प्रशासन द्वारा यातायात और सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे। इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमेन शैलेन्द्र सिंह, बर्तमान चेयरमेन गायत्री वर्मा, प्रतिनिधि ओमप्रकाश वर्मा, नीलू गुप्ता, पूर्व सभासद रामलला, महेंद्र, जीतेन्द्र, एवं भारी संख्या में सर्ब समाज क़े लोग मौजूद रहे। सभी ने महर्षि वाल्मीकि के योगदान को याद करते हुए समाज में समानता, शिक्षा और सदाचार के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
फोटो परिचय- बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकालती नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा
Post a Comment