उरई’(जालौन) भारतीय जनता पार्टी छात्रों और नौजवानों की विरोधी है इसे हर हालत में उखाड़ फेंकना होगा तभी छात्रों और नौजवानों का कल्याण होगा उक्त बात समाजवादी पार्टी छात्र सभा के ’प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा’ ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा छात्रों और नौजवानों की हितेषी रही है लेकिन मौजूदा ’भाजपा सरकार छात्रों नौजवानों का उत्पीड़न कर रही है।’ जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के अंदर विद्यार्थी परिषद के लोगों पर लाठी डंडो से पीटे जाने की घटना किसी से छुपी नहीं है । उन्होंने शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी का जायजा लिया और छात्र सभा के पदाधिकारियोॅ को जोर देते हुए कहा कि ’जिला अध्यक्ष को 1000 वोट बढ़ाने वाले फॉर्म भरवाना है, उपाध्यक्षों को 500 फॉर्म भरवाना है’। पूरी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एमएलसी प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने का काम करना है । छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भाव स्वागत किया वही साथ में आए हुए बुंदेलखंड के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों का भी जोरदार स्वागत किया गया बैठक का संचालन वीरेंद्र सिंह यादव ने किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन ,वीरेंद्र सिंह यादव,लाखन सिंह कुशवाह, राम रतन प्रजापति, जीवन प्रतापजिला अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा अमित यादव वाल्मीकि ,महेश चंद्र विश्वकर्मा, कुसुमलता सक्सेना, महेश शिरोमणि, अमन यादव, दशरथ सिंह पाल, स्वदेशी यादव अभिषेक कटिहार, रोहित कुमार अमन यादव ,अनूप यादव ,मुनेंद्र कुशवाहा ,मदन सिंह कुशवाहा,गौरव विश्वकर्मा ललितपुर, संतराम सिंह कैथेरी, गंगा यादव, सुनील यादव हमीरपुर, पारूल खरे, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते इं. विनीत कुशवाहा
इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन ,वीरेंद्र सिंह यादव,लाखन सिंह कुशवाह, राम रतन प्रजापति, जीवन प्रतापजिला अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा अमित यादव वाल्मीकि ,महेश चंद्र विश्वकर्मा, कुसुमलता सक्सेना, महेश शिरोमणि, अमन यादव, दशरथ सिंह पाल, स्वदेशी यादव अभिषेक कटिहार, रोहित कुमार अमन यादव ,अनूप यादव ,मुनेंद्र कुशवाहा ,मदन सिंह कुशवाहा,गौरव विश्वकर्मा ललितपुर, संतराम सिंह कैथेरी, गंगा यादव, सुनील यादव हमीरपुर, पारूल खरे, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते इं. विनीत कुशवाहा
Post a Comment