व्यापारियों को जीएसटी दरों के घटने के फायदे बताये भाजपाइयों ने


कालपी(जालौन)। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान कालपी विधानसभा सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी की अध्यक्षता में किया गया।इस मौके पर जीएसटी की दरों में कमी करने के बारे में जानकारियां देते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा फायदों को बतलाया गया। 

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश प्रदेश का व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है तथा निर्भीक होकर कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से जीएसटी  की दरो में कमी करने तथा सरलीकरण करने से व्यापारियों को लाभ हासिल हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जीएसटी की दरो को घटाने तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शांति का वातावरण करने से दुनिया भर का व्यापारी हमारे प्रदेश में व्यवसाय करने के लिए लालायत है। उन्होंने सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण एक्सप्रेसवे कॉरिडोर के निर्माण सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों का हवाला देते हुए तमाम उपलब्धियां बतलाई। व्यापारी नेता दिलीप सेठ तरुण तिवारी, संजीव उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, अशोक बाजपेई, रवींद्र कोरी,ने भी जीएसटी की जानकारियां दी।
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के नीलामी चबूतरा में आयोजित सम्मेलन कासंचालन नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी के द्वारा किया गया।
उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष नमन अग्रवाल, राकेश पुरवार रविंद्र नाथ गुप्ता,विशाल सिंह सेंगर,भारत भूषण गुप्ता, जीतूं तिवारी, संदीप शर्मा, हर्षित खन्ना कोमल सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह पाल, सुनील पटवा के अलावा व्यापारियों ने सहभागिता की। 
फोटो परिचय- सम्मेलन में मौजूद भाजपाइयों के साथ व्यापारी

Post a Comment

Previous Post Next Post