उरई(जालौन)। आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मन्दिर उरई में पूजन किया गया जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण के उपरांत अपराह्न 2बजे से ठड़ेश्वरी मंदिर के सामने स्थित राम कुंड के हाथी पार्क में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
आज सुबह सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि मंदिर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने बाल्मिक समाज के लोगों के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उपस्थित समस्त वाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा निमार्ण कराए जा रहे निर्माणाधीन मंदिर व महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी के लिए उनका हृदय तल से आभार व्यक्त किया । इसके बाद
महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल उरई में मरीजो को फल वितरण किया गया। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी के अलावा इस अवसर पर किशोरी लाल बाल्मीकि पूर्व वीडियो, कृपाराम वाल्मीकि ,विक्रम वाल्मीकि , संतोष वाल्मीकि , बृजेश वाल्मीकि अनूप वाल्मीकि , बब्लू वाल्मीकि , संजय भारती सहित सम्मानित पार्टी पदाधिकारी गण व भारी संख्या मे वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे ।
फोटो परिचय- महर्षि वाल्मीकि की पूजा करते जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी
Post a Comment