(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)! पिछले कई वर्षों से चली आ रही श्रद्धा आस्था और विश्वास की परम्परा को क़ायम रखते हुए भगवान लक्ष्मी नारायण की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम और उत्सुकता से गाजे बाजे डीजे की धुन में थिरकते भक्तों के साथ निकाली गई। बताते चलें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान लक्ष्मी नारायण की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा के साथ भक्ति भाव के साथ निकाली गई।
जगम्मनपुर किले में पं प्रमोद शास्त्री एवं पं गोपाल शास्त्री सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी के द्वारा राजा सुकृत शाह से बड़े ही विधि विधान से भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात किले से जगम्मनपुर गांव भ्रमण किया । गांव के भक्तों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करते हुए जय श्री राम की जयकारों के साथ गगन भेदी नारे लगाए। शोभायात्रा जिसमें दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे । वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रही । इस मौके पर रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह अपने दलबल के साथ शोभा यात्रा में मौजूद रहे। इस दौरान प्रमोद सिंह सेंगर मुनीम तिवारी दिनेश सिंह सेंगर अनिरुद्ध सिंह सेंगर बृजेश प्रजापति पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकरण सिंह सेंगर विजय द्विवेदी वीरेश सिंह सेंगर पुत्तन मिश्रा दिलीप शर्मा ओम प्रकाश याज्ञिक कुक्की महाराज पुनीत गुप्ता रामकुमार बाबा उमंग सिंह सेंगर मुकुल गुप्ता हरेंद्र सिंह चंदेल अमन अवस्थी सुमित निषाद हरी बाबू याज्ञिक लेखेंद्र द्विवेदी सोमू गुप्ता अंकित सेंगर शिबम मिश्रा गुन्नू सेंगर शशांक भदौरिया टिंकू नेता पारस सेंगर हषित गुप्ता अंकित गुप्ता रामजी शर्मा अभिषेक शर्मा नीलू सक्सेना छोटू यादव आयुष याज्ञिक बंटे याज्ञिक अंकित तिवारी रजत झां देवेन्द्र याज्ञिक नरेश फौजी कल्लू याज्ञिक सागर सोनी भाजपा युवा नेता अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
Post a Comment