भारतीय सर्व समाज किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत


उरई(जालौन)!  भारतीय सर्व समाज किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ढोल नगाड़ा बजाकर प्रथम बार जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया आपको बता दें कि भारतीय सर्व समाज किसान यूनियन एक किसानों का बड़ा संगठन है और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणवीर सिंह राना गुरुजी के देर शाम जिला परिषद स्थित चंद्रकांता बिला में आगमन हुआ जिला अध्यक्ष शिवम चौहान समेत उनकी पूरी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का ढोल नगाड़ा के साथ माला पहनाकर  भव्य स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवम चौहान ने की और संचालन मनुराज तिवारी ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणवीर सिंह राना, डॉ प्रवीण कुमार राष्ट्रीय मुख्य महासचिव,
राजपाल सिंह तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,
 मनु राज तिवारी प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष ने गुलदस्ता व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया!

 साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है यह किसानों के हित में हमेशा सर्वोपरि रहा है और रहेगा किसानों की बात हमेशा आगे रहती है देश के किसानों की हालत खराब है जिस पर सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए इस समय बुंदेलखंड में मटर की बुआई चल रही है और किसानों को खाद्य की किल्लत न हो ऐसा मेरा सरकार से अनुरोध है आए दिन आत्महत्या करने जैसी घटनाएं व खेत में कार्य करते समय किसानों पर अप्रिय घटना घटित हो जाती है जिससे सरकार से मेरी अपील है कि उन किसानों के परिजनों को सरकार विशेष धनराशि व परिवार में एक नौकरी दे वहीं विशिष्ट अतिथि मनुराज तिवारी ने कहा है देश के किसान सरकार के साथ चल रहे हैं और सरकार ने जीएसटी दर कम करके किसानों को बड़ा लाभ दिया है जिसमें ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्रों में पैसों की बहुत कटौती हुई है साथ ही किसान देश की रीढ़ होता है और यह देश किसान प्रदेश देश है इस मौके पर  डॉ प्रवीन कुमार राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ,अमित प्रताप सिंह राष्ट्रीय महामंत्री ,ठाकुर बच्चूसिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,नितुल तोमर मंडल अध्यक्ष कानपुर,रोहित कुमार  जिलाध्यक्ष हाथरस ,रंजित कुमार जिलाध्यक्ष कन्नौज, भोलेनाथ   जिला संगठन मंत्री अलीगढ़,लवकुश ठाकुर मंडल मीडिया प्रभारी अलीगढ़,संजय सिंह मंडल सचिव झाँसी युवा मोर्चा,मोनू सिंह मंडल उपाध्यक्ष झाँसी,अनूप कुमार सिंह मंडल महासचिव झाँसी,विनय प्रताप,संदीप राजावत, श्यामवरन,सागर सिंह,कौशलेंद्र,मनोज सिंह,प्रवीण सिंह,आनन्द सिंह,शिव शंकर,शोभित ,मु जावेद, आरिफखान, राघवेंद्रसिंह, अंकित, राकेश, दृगपाल, सुमित अमित पाल,सिद्धार्थ कुमार,सोमेंद्र सिंह,मुनेन्द्र सिंह,प्रवेश,श्याम जी,अजीत यादवसहित करीब एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post