--एसोसिएशन शिक्षकों के हक अधिकारों एवं मान सम्मान स्वाभिमान हेतु कृत संकल्पित है: शास्त्री
हमीरपुर,!एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई हमीरपुर की बैठक नगर हमीरपुर में डॉ अंबेडकर पार्क में प्रदेश अध्यक्ष मा. सुंदर सिंह शास्त्री जी के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ शिक्षक गुरु तेज प्रताप जी की अध्यक्षता में हुई! बैठक में जिला इकाई का पुनर्गठन कर नवीनीकरण किया गया!
राजेश कुमार पथिक को जिलाध्यक्ष,कर्मेंद्र अनुरागी, फूलचंद कुटार,अमित कुमार,जयपाल को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा जिला महामंत्री,सुखदेव प्रसाद जिला कोषाध्यक्ष,सुनील दत्त,कमलेश कुमार श्रीवास को जिला सचिव,जैनेंद्र कुमार,संतोष कुमार वर्मा एवं संतोष कुमार को संगठन मंत्री महेश्वरीदीन वर्मा,दयाशंकर संयुक्त मंत्री सर्वोत्तम सिंह को मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार आदि को कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरु तेज प्रताप कमल किशोर संतराम वर्मा आदि को जिला संरक्षक विनोद कुमार को जिला संयोजक माध्यमिक शिक्षा मनोनीत किया गया मनोनीत किया गया!
विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवती शरण रजक जिला महामंत्री जालौन मानवेंद्र सिंह चौधरी जिला सचिव जालौन अभिषेक कुमार ब्लॉक मीडिया प्रभारी रहे इस तरह जनपद हमीरपुर में मजबूत जिला कार्यकारिणी गठित की गई प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुंदर सिंह शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका संगठन प्रदेश के शिक्षकों के हक अधिकारों एवं मान सम्मान स्वाभिमान की सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित है उन्होंने शिक्षकों को भरोसा देते हुए कहा कि वह किसी स्वयंभू स्वार्थी संगठन विरोधी व्यक्ति के बहकावे में न आए संगठन का पूरे प्रदेश में तेजी से विस्तार हो रहा है संगठन की मजबूती एवं शिक्षकों की एकता के सुखद परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद....
Post a Comment