नियामतपुर(जालौन)! सोमवार को कस्बा नियामतपुर में एक नवयुवक बिजली की चपेट में आने से काल के गाल में समा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पुत्र वीर सिंह यादव उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम हिंगुटा थाना नदीगांव अपने ननिहाल में नियामतपुर में नाना सोबरन सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के यहां अपनी मां तथा दो बहनों के साथ रहता था क्योंकि सोवरन सिंह वृद्ध थे उनके कोई लड़के नहीं थे इसलिए अपनी पुत्री गोरी बाई तथा नाती नंदकिशोर को अपने पास अपनी देखभाल के लिए रखे थे
मगर विधि के विधान को कोई नहीं जान सकता आज प्रातः 7:30 बजे वह घर पर था तभी घर पर रखी टीननीचे खिसक गई थी तभी मां गोरी बाई ने कहा बेटा टीन ऊपर को खिसका दो नहीं तो किसी के लग जाएगी इसी बात पर उक्त नवयुवक ने जैसी ही टीन को पकड़ा वह उसी में चिपक गया क्योंकि टीन के किनारे ही बिजली की केबिल थी जिसमें कट हो जाने के कारण टीन में करंट आ रहा था युवक को तड़पते देख मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी तभी बाहर से लोग आ गए और लाठी डंडों के सहारे से युवक को अलग किया तथा तत्काल उसको निकट के प्राइवेट अस्पताल में ले गए हालत काफी नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उसको मेडिकल कॉलेज उरई ले जाने को कहा परिवार वाले तत्काल उरई मेडिकल कॉलेज ले गए मगर हलात काफी नाजुक होने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक इस दुनिया को छोड़ चुका था मगर परिवार वालों ने फिर भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने जांच करने के उपरांत नवयुवक को मृतक घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना पर घर में पहाड़ सा टूट पड़ा सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया युवक की दो बहने और थी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है छोटी बहन बीए की छात्रा है इस वज्रपात से मां गोरी बाई तथा पिता वीर सिंह व नाना सोबरन सिंह का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो गया क्योंकि उनके चारों तरफ अंधेरा छा गया क्योंकि नंदकिशोर घर का इकलौता चिराग था जो हमेशा हमेशा के लिए बुझ गया
Post a Comment