गाली गलौज व मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी


कोंच’(जालौन)। कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर रेलवे फाटक के पास निवासी अशोक कुशवाहा पुत्र राम नरायन कुशवाहा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि  दिनांक 5 अक्टूबर 2025 समय करीब शाम 04 बजे की है 

जब एस आर पी ग्राउंड में मेरा पुत्र अशोक फोन पर बात कर रहा था तभी अनुज पुत्र रिंकू यादव व  आशीष यादव निवासीगण मुहल्ला गोखले नगर और जतिन पुत्र कमलेश निवासी मुहल्ला गांधी नगर  ने पुरानी लड़ाई को लेकर माँ बहिन की भद्दी गालियां देने लगे जिसका मेरे पुत्र ने विरोध किया तो उक्त लोग उत्तेजित हो गए और लात घूंसों लाठी डंडों से मारापीटा जिससे सिर में चोट लगी मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए तो उक्त लोग जान से मारने की धमाकी देते हुए भाग गए अशोक कुमार ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post