(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। आगामी पर्वों व जुमे को मद्देनजर रखते हुए व नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम-एसपी ने सड़कों पर उतर कर सुरक्षा का अहसास कराया इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों में किसी भी प्रकार के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाए।
आगामी त्योहारों दीपावली व जुमे के अवसर पर नगर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने फुलपावर चौराहा व ज़ुल्हैटी चौराहा आदि स्थानों निरीक्षण करते हुए नगर की सड़कों में पैदल मार्च किया। उन्होंने फुलपावर से होते हुए ज़ुल्हैटी चौराहे का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस को शांतिपूर्वक निकालनें में तथा नगर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम ने भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। आमजनमानस से संवाद स्थापित कर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रखना है। एसपी ने अराजकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह सहित पुलिस कर्मी व खुफिया विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment