0 भिटारी गौशाला में गाय मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कुठौंद (जालौन)। महेवा ब्लाक की ग्राम पंचायत भिटारी में गौशाला के अंदर एक गाय के मरने का वीडियो वायरल होने पर गाय का पोस्टमार्टम कराकर उसे गड्ढा खोद कर दफनाया गया।
बता दें कि ग्राम भिटारी की गौशाला में 70 गौवंश हैं। जिसमें एक गाय के मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें गाय को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं। गांव के ही श्याम सुंदर पुत्र हलके, तथा कोमल सिंह ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और सिरसा कलार थाने में प्रार्थना पत्र दिया। तब कहीं जिम्मेदारों की निद्रा टूटी।
प्रधान प्रतिनिधि रंजीत कुशवाहा का कहना है कि गाय काफी दिनों से बीमार थी जिसका इलाज भी हुआ है। पर आधी रात के बाद वह मर गई केयरटेकर घर तक बताने आया। तब तक कुत्ते जाली के बगल से घुस गए और उसे नोचने लगे। तत्काल हम सभी ने पहुंच कर कुत्तों को भगाया। इतनी देर में गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए थे। वीडियो वायरल होने पर ब्लॉक की सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी न्यामतपुर डा. सतीश, बाबई पशु चिकित्साधिकारी डा. गौरव ने जाकर मरी हुई गाय का पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्साधिकारी बाबई डा. गौरव का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गाय के मरने का कारण पता चलेगा। डा. का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद जमीन में गड्ढा खोदकर गाय को दफना दिया गया है।
फोटो परिचय- कुत्ते नोचकर खाते गाय को
Post a Comment