पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन


0मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
माधौगढ़(जालौन)। वरिष्ठ अधिकारी के दबाव में पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखाए जाने को लेकर माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को सौंपा।

ज्ञात हो कि माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के विरुद्ध जनपद औरैया के अयाना थाने में घर में घुसकर मारपीट करने,जान से मारने की धमकी से संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एफआईआर में दिखाई गई घटना के समय पर पत्रकार प्रिंस द्विवेदी तहसील माधौगढ़ में उप जिलाधिकारी के पास बैठकर व्यापारियों के साथ ज्ञापन दे रहे थे। पत्रकार प्रिंस द्विवेदी का अपराध सिर्फ इतना है कि जनपद जालौन निवासी दूसरे प्रदेश में पोस्टेड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के द्वारा किए जा रहे अन्याय का विरोध कर न्याय के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे, इसका परिणाम यह हुआ कि योजना बनाकर उनके विरुद्ध जिला औरैया के अयाना थाने में फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । शुक्रवार को माधौगढ़ तहसील परिसर में अनेक पत्रकारों ने एकजुट हो प्रदर्शन कर पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग एवं पत्रकार को झूठे मामले में फंसाए जाने की निष्पक्ष जांच की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी को सौंपा। इस अवसर पर पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद व अन्याय विरोधी संबंधित आवाज बुलंद की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी, डा. आरके मिश्रा, अखिलेश सविता ,राकेश कुमार, स्नेहलता, डा. एलबी सिंह, नीतेश कुमार, विनोद कुमार कुशवाहा, सुखदेव सिंह, अंजनी कुमार सोनी, महेंद्र गौतम, डा. केहर सिंह, सुमित तिवारी, ओविंद सिंह उर्फ बउआ, नीलकमल, संतोष कुमार,योगेंद्र कुमार प्रजापत, पवन कुमार सीरोठिया, अनुज शर्मा, पवन याज्ञिक, सुमित निषाद, रितिक कुमार, अमन नारायण अवस्थी श्रीकांत तिवारी, अजीत कुमार उपाध्याय,अवधेश कुमार, दीपक कुमार दुबे, अखिलेश दुबे, सौरभ कुमार,मोनू शर्मा,विष्णुदत्त,शैलेंद्र सिंह परिहार,द्रवेन्द्र सिंह,भोला पाठक, जगमोहन सिंह, तिलक सिंह चौहान ,अंकित दीक्षित सहित लगभग तीन दर्जन पत्रकार उपस्थित थे।
फोटो परिचय-नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन देने जाते पत्रकार 

Post a Comment

Previous Post Next Post