मां कैला देवी मंदिर में भक्ति का उमड़ा सैलाब, जागरण में झूमे श्रद्धालु


 (रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। डीग मार्ग स्थित मां कैला देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार को वार्षिक महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह नौ बजे हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भक्तों ने मंत्रोच्चार के बीच आहुति डालकर मां से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
शाम को सात बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देर रात मां भगवती के जागरण में भजनों की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। जागरण में गूंजते भक्ति गीतों और “जय माता दी” के उद्घोष से वातावरण भाव-विभोर हो उठा।
आयोजक लक्ष्मी सिंघल और बांके बिहारी सिंघल ने सभी श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव किशन प्यारी और हरचंदी की पुण्य स्मृति में निर्मित मां कैला देवी मंदिर में लगातार 11वां आयोजन है।
महोत्सव में होशियार सिंह, दुष्यंत उपाध्याय, मोहित, विनायक, सूरजभान, गोपाल प्रसाद, शिव चरण, ओम प्रकाश, दिनेश चंद, उमेश, राकेश, उमेश चंद, चिंकू, लक्ष्मी, मधु, राखी, शीतल और योगेश सिंघल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।


-

Post a Comment

Previous Post Next Post