विधिक साक्षरता शिविर में कानून की जानकारियां देकर किया जागरूक


 (कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। महेवा विकासखंड के ग्राम नूरपुर स्थित परिषदीय विद्यालय के परिसर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 
राजस्व विभाग तथा न्याय विभाग के तत्वावधान में आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने जमीनों के दाखिल खारिज तथा राजस्व विभाग के द्वारा चलाई जा योजनाओ के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने आव्हान किया कि सभी ग्रामीणों को अपने अधिकारों की प्रति जागरूक रहना चाहिए। शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले। चुर्खी थाने के उपनिरीक्षक ने महिला हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सेवा 108, 102 तथा अन्य जानकारियां दी।
 शिविर में लेखपाल गीतेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा आसपास गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

फोटो - विधिक साक्षरता शिविर में जागरुक करते नायब तहसीलदार

Post a Comment

Previous Post Next Post