चोरी के 18 मोबाइल 2 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार


 (राकेश प्रजापति)
जालौन। चोरी के 18 मोबाइल व दो किग्रा गांजे के साथ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। 
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली कि उरई रोड पर बर्फ फैैक्ट्री के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल व नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही उन्होंने चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े मोहल्ला रावतान निवासी सुनील उर्फ कंजे यादव को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से दो किग्रा 50 ग्राम गांजा व चोरी के 18 मोबाइल बरामद किए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पूछतांछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह नगर व आसपास के क्षेत्र से मोबाइल चोरी करता था। उसके नाम पहले से ही कुछ मुकदमे दर्ज हैं। राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर वह उन्हें मोबाइल बेच देता था। मिलने वाले रुपयों से वह खुद पर और मुकदमे की पैरवी में करता है। मोबाइल न बिकने पर वह गांजा बेचकर खर्च चलाता था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post