कुठौंद की गद्दी काफी बाद विवाद के बाद मौसम किन्नर को मिली,


कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा कुठौंद की गद्दी दिलावर खा के निधन की उपरांत खाली हो गई थी जबकि दिलावर ने अपना उत्तराधिकारी मौसम को बनाया था लेकिन गद्दी के लालच में रेखा किन्नर जालौन से काफी बाद विवाद हुआ!
 लेकिन बाद में सलमा गुरु कोच के यहां सभी किन्नर एकत्रित हुए और एक स्टांप पेपर मंगवा कर उसमें लिखा गया कि कुठौंद की गद्दी मौसम किन्नर को दी जाएगी तथा मौसम किन्नर से एक लाख रुपए का अर्थ दंड वसूला गया यह पंचायत 2 अक्टूबर को सलमा गुरु कोच के यहां सर्व सम्मति से हुई और उसमें निर्णय लिया गया की कुठौंद क्षेत्र का मालिक मौसम किन्नर को घोषित किया गया।
फोटो परिचय- एक लाख रुपए का अर्थदंड भरती मौसम किन्नर

Post a Comment

Previous Post Next Post