कालपी(जालौन)। सोमवार को रेजांगला में हुए वीर शहीद सैनिकों की यादगार में निकाली रेजांगला रज कलश यात्रा का नगर में पालिकाध्यक्षकी अगुवाई में सम्मान किया।
कानपुर से उरई की ओर जा रही रेजांगला रज कलश यात्रा का बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी हाईवे के यमुना पुल के समीप नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने श्रद्धापूर्वक नमन किया। उनके साथ भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि वर्ष 1962 में भारत चीन के युद्ध के दौरान रेजांगला में 120 अहीर यादव सैनिक ने 3500 चीनी सैनिकों का सामना किया था तथा आखरी दम तक जंग में हिस्सा लिया था। तेलंगाना में हुए वीर सैनिकों की पवित्र मिट्टी से भरे कलशो को शोभा यात्रा निकालकर युवा पीढ़ी को देश प्रेमी की भावना को जागृत कराया जा रहा है। इस मौके पर कल्लू सिंह यादव, शिशु यादव, शिशुपाल सिंह यादव, रविन्द्र यादव, रब्बू यादव, आशीष यादव, भूरा, अमित यादव, शरद तिवारी समेत भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- रज कलश यात्रा में नागरिकों के साथ शामिल पालिका अध्यक्ष
फोटो परिचय- रज कलश यात्रा में नागरिकों के साथ शामिल पालिका अध्यक्ष
Post a Comment