रामपुरा(जालौन)। तहसील क्षेत्र के रामपुरा विकास खण्ड मे मनरेगा योजना (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में भारी फर्जीबाड़ा का मामला सामने आया है। जहाँ ग्राम बाबुपुरा मे रामबाबू के खेत सें साकेत तिवारी के खेत तक चकबंद निर्माण (आईडी नम्बर= 868790) (मास्टररोल संख्या = 4754सें 4759 तक ) 47 लेबर लगाकर दो फोटो को बार-बार उपयोग कर फर्जी एमएमएस (मस्टर रोल मैनेजमेंट सिस्टम) तैयार किया गया हैं। तथा दीप चंद्र के खेत सें श्याम तिवारी के खेत तक चकबंद निर्माण ( आईडी नम्बर = 924948)( मास्टररोल संख्या = 4818 सें 4823 तक )59 मजदूर लगाकर बिना तसला फोरा लिए एक ही फोटो का बार बार उपयोग क़र फर्जी एमएमएस तैयार किया जा रहा है!
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल में जिम्मेदार सचिव, प्रधान की मिलीभगत सामने आ रही है। आरोप है कि प्रधान व सचिव स्तर तक यह घोटाला शह प्राप्त किए हुए है। फर्जी फोटो से हाजिरी और काम दिखाकर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबांट कर रहे है। ग्रामीणों का गुप्त अबाज में कहना है ,कि कई बार काम पर गए ही नहीं, फिर भी नाम और फोटो से मजदूरी का भुगतान हो जाता है। वहीं कई मजदूरों को मजदूरी मिलने में लगातार देरी और कटौती की शिकायत भी मिल रही है। खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की ग्राम बाबुपुरा में फर्जी एमएमएस का मामला सज्ञान में आया है, अतिशीघ्र ही मामले की जांच क़र कागजी कार्यवाही की जायेगी।
फोटो परिचय- एक लाख रुपए का अर्थदंड भरती मौसम किन्नर
Post a Comment