बिना किसी गुटबाजी के सही ढंग से प्रधान ने बंटवाई खाद

(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)। विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम पंचायत सिद्धपुरा  में आज बिना किसी प्रशासनिक  अधिकारी की मौजूदगी के प्रधान रबिन्द्र सिंह (उर्फ़ लला) द्वारा खाद की बोरियों का वितरण किया गया। यह वितरण पूरी पारदर्शिता और सही ढंग से किया गया, जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रधान की कार्यप्रणाली की सराहना की।

  ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने सभी पात्र किसानों को समान रूप से खाद की बोरियां उपलब्ध कराईं, किसी के साथ पक्षपात नहीं किया गया। समय पर खाद वितरण होने से किसानों को राहत मिली है और अब वे अपनी फसल की बुवाई समय पर कर पाएंगे।ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान ने जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य किया है, जिससे गांव में सकारात्मक माहौल बना है।वहीं कई किसानों ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में भी इसी तरह ग्राम स्तर पर निष्पक्ष वितरण की व्यवस्था बनी रहे।
फोटो परिचय- खाद की बोरियां उपलब्ध कराते प्रधान 

Post a Comment

Previous Post Next Post