भाई दूज को लेकर यमुना घाटों का निरीक्षण किया आला अधिकारियों ने


 (रामकुमार शर्मा)
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर  मथुरा द्वारा बंगाली, राजा, विश्राम आदि घाटों का आगामी त्यौहार यम द्वितीय पूजा के दृष्टिगत अधीनस्थ अधिकारियों  के साथ पैदल गश्त कर यमुना घाटों का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आज दीपावली एवं भाई दूज के त्यौहार को देखते हुए यमुना नदी के घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दीपदान एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के साथ ही आपसे शांति एवं सद्भावना रखने के लिए नजर रखने के निर्देश दिए उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिए 

Post a Comment

Previous Post Next Post