समाजसेवी की बेटी की अनोखी पहल खुशियां बांटने पहुंची झुग्गी झोपड़ी में


0 खुशियां तब बढ़ती हैं जब बांटी जाती हैं: अदिति
कोंच(जालौन)। नगर में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही समाजसेवी परिवार की बेटी अदिति ने एक सराहनीय पहल करते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस पहल से न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि आसपास के लोगों ने भी उनकी भावना की सराहना की।
 हाल ही दिल्ली में अपनी नई नौकरी शुरू करने वाली अदिति ने बताया कि जब वह कुछ दिनों के लिए घर लौटीं तो उन्हें लगा कि भगवान ने उन्हें कुछ करने का अवसर दिया है अदिति ने कहा, “जब भगवान हमें कुछ देता है, तो हमें जरूरतमंदों के साथ भी उसे साझा करना चाहिए इसलिए मैंने सोचा कि अपनी खुशी उन लोगों के साथ मनाऊं जिन्हें वास्तव में मदद की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि गरीब और बेसहारा बच्चों की मुस्कान देखकर उन्हें अपार संतोष मिला अदिति ने यह भी वादा किया कि अगर भविष्य में उन्हें और अवसर मिले तो वह समाज के इन वर्गों के लिए और बड़े स्तर पर काम करेंगी।स्थानीय लोगों ने अदिति की इस पहल की खूब प्रशंसा की और कहा कि उनकी सोच युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सर्दी की शुरुआत में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मिलना उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं अदिति की यह पहल समाज में दया और मानवता की मिसाल पेश करती है।
फोटो परिचय- झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटे अदिति ने 

Post a Comment

Previous Post Next Post