कार्तिक माह की इच्छा नवमी पर महिलाओं ने मांगी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ


कोंच(जालौन)। दिन गुरुवार को कार्तिक माह की इच्छा नवमी के अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना की प्रातः काल से ही महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर पूजा सामग्री लेकर मंदिरों और घरों के पास स्थित आंवले के वृक्ष के पास पहुंचीं उन्होंने विधि-विधान से पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और मंगल कामना की प्रार्थना की।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इच्छा नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा करने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर जल अक्षत रोली दीपक और प्रसाद अर्पित करती हैं पूजा के दौरान वृक्ष की परिक्रमा की जाती है और मंत्र का जाप किया जाता है। कहा जाता है कि आंवला भगवान विष्णु का प्रिय वृक्ष है और इसकी पूजा करने से संतान सुख दीर्घायु और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। कई स्थानों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से कथा और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया।नगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मंदिरों मोहल्लों और गांवों में आंवले के पेड़ों के नीचे पूजा स्थल सजे नजर आए श्रद्धालु महिलाओं ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण कर पर्व की शुभकामनाएं दीं इस मौके पर वातावरण पूर्ण रूप से धार्मिक और भक्तिमय बना रहा।
फोटो परिचय- आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना करती महिलाए

Post a Comment

Previous Post Next Post