छात्र-छात्राओं को नए कानूनों की जानकारी दी सीओ ने

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। क्षेत्राधिकारी के द्वारा नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के तहत एमएसवी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में भारत न्याय संहिता बीएनएस भारत नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस और भारत साक्ष्य अधिनियम बीएसए से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, महिला एवं बाल संरक्षण प्रावधानों, तथा तकनीकी एवं फॉरेंसिक जांच की भूमिका जैसे पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपनिरीक्षक ममतेश कुमारी ने बताया कि इन नए कानूनों के लागू होने से आम नागरिकों को न्याय प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कानून की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें समाज में विधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय स्टाप भी मौजूद रहा।
फोटो परिचय- छात्र-छात्राओं को नये कानून की जानकारी दे

Post a Comment

Previous Post Next Post