भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 एवं 1971 युद्ध के जाँबाज सिपाही छक्की लाल का निधन


 माधौगढ़(जालौन)। आज ग्राम हरौली ( माधौगढ़) निवासी सिपाही छक्की लाल का निधन हो गया उन्होंने 1965 और 1971 की उन्होंने भारत-पाकिस्तान की जंग में भाग लिया था आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें तिरंगे के साथ अंतिम सलामी दी । 
इस मौके पर ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबेदार उदयपाल सिंह , माधौगढ़ तहसील संयोजक नायब सुबेदार अनिल कुमार राठौर, जालौन तहसील संयोजक नायब सुबेदार राधेश्याम दोहरे, हवलदार सन्तोष कुमार प्रजापति , हवलदार रामसिंह कुशवाहा, हवलदार नाथूराम दोहरे, हवलदार रामनरेश कस्तवार, सबइंस्पेक्टर रामकुमार दोहरे सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक एवं ग्राम बासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post