थाना समाधान दिवस पर समस्याएं सुनी तहसीलदार ने

(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)। तहसील माधौगढ. क्षेत्र के थाना  रामपुरा परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में आमजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण करने का प्रयास किया गया। 

समाधान दिवस के दौरान 4 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे सें सभी शिकायते राजस्व विभाग सें सम्बंधित रही। जिसमे सें   बेचौलाल पुत्र गंगाराम महूटा निवासी ने जमीनी विबाद पर शिकायत की व राजेश कुमार पुत्र गंधनपाल राठौर धरमपुरा जागीर निवासी ने वृक्ष  काटने  हेतु शिकायत की व रामस्वरूप पुत्र डरू  राजेंद्र नगर कस्वा रामपुरा निवासी ने जमीनी बिवाद तथा गौरबकुमार पुत्र अशोक कुमार चुर्खी  निवासी ने फसल को काटने हेतु अपने बिपक्ष लोगों पर थाना समाधान दिवस के मौक़े पर तहरीर  देकर तहसीलदार के सामने अपनी समस्याओ को रखा। जिसमे सें  दो  शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया।  व दो  दो शिकायतों को लेकरतहसीलदार गौरव कुमार  ने राजस्व अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा निष्पक्ष एवं समय सीमा के भीतर किया जाए, जिससे लोगों को न्याय मिल सके।
तहसीलदार गौरव कुमार ने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को शीघ्र हल करना है। इस मौके पर तहसीलदार गौरव कुमार, उपनिरीक्षक शिवश्याम पाण्डेय, लेखपाल भुवनेश सिंह, लेखपाल शशांक सोनी, लेखपाल योगेंद्र सिंह, लेखपाल आशुतोष, लेखपाल संदीप सिंह, लेखपाल सीमा, आर आई अशोक कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 
फोटो परिचय- समस्याएं सुनते तहसीलदार गौरव कुमार 

Post a Comment

Previous Post Next Post