जालौन। गांव में सफाई कर्मचारी के नियमित न होने के कारण गांव में गंदगी फैली हुई है। गांव में घरों का कूड़ा और गोबर सड़क पर फेंकने से गांव में गंदगी फैली हुई तथा नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा की सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सफाई कर्मचारी के नियमित न आने तथा नालियों की सफाई न करने झाड़ू न लगाने के कारण गांव में गंदगी फैली रहती हैं। गांव में कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा करकट और गोबर आदि सड़क पर डालकर गंदगी फैला रहे थे। बारिश होने पर यह गदंगी घरों तक पहुंच जाती थी। परेशान ग्रामीणों ने कूड़ा करकट और गोबर डालने पर गृहस्वामियों को कई बार मना किया। लेकिन उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ उल्टा शिकायत करने के साथ लड़ाई झगड़े पर आमादा हो रहे थे।नालियां गंदगी से भरी होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गांव में फैली गंदगी के कारण गांव में मच्छर पनप रहे हैं। ग्रामीण नरेश प्रजापति, श्रीकृष्ण आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है गांव में नियमित सफाई न करने वाले सफाई को हटाया जाये तथा नये सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाये जिससे गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके ।
Post a Comment