(नारायण तिवारी)
कुठौंद (जालौन)। नवरात्रि विशेष माँ की लीला अपरम्पार है माँ तो हर भक्त की सुनने वाली है माँ जालौन देवी जयन्ती मैया के रूप में बीहड़ो में विराजमान करती रहती है चमत्कार इसलिए कई प्रदेशों से आते है श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर वारी झण्डा चढ़ाते हैं भक्त इसी क्रम में माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो के भक्त पिछले 17 वर्षों से माँ के दरबार में कुछ न कुछ विशेष करते रहते हैं इस क्रम में आज पंचमी पर माँ जालौन देवी पर समस्त भक्तों द्वारा तन मन धन से सहयोग कर 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा समर्पित की गई इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रथम चुनरी 111 मीटर से हुई थी प्रारंभ,द्वतीय चुनरी 121 मीटर और तृतीय 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा माँ जालौन देवी माता के चरणों मे हुई सम्पन्न माँ जालौन देवी कमेटी ईंटों द्वारा प्रत्येक वर्ष माँ जालौन देवी मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम करवाएं जाते हैं नवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो द्वारा प्रारंभ की जाती है कभी फूल बंगला की झाँकी कभी छप्पन भोग की झाँकी कभी विशाल भण्डारा कभी प्रसाद वितरण तो कभी चुनरी यात्रा जैसे विशेष कार्यक्रम माँ जालौन देवी परिसर पर निरन्तर माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो के सौजन्य से होते रहते हैं जिसमें पिछले 17 वर्षों से निरंतर बदलते हुए भोग के साथ प्रत्येक सोमवार प्रसादी वितरण कार्यक्रम आज भी सम्पन्न होता है खिचड़ी प्रसाद वितरण,माँ जालौन देवी प्रतिमा वितरण मन्दिर में निर्माण कार्यों में सहयोग मन्दिर परिसर में हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग इत्यादि माँ जालौन देवी कमेटी के सौजन्य से होते रहते हैं।।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवकुश त्रिपाठी,रामजी नौगरैया,हिमान्शु सक्सेना, सजल,रजित, पवन,लकी,राज, सर्वेश, कन्हैया,कार्तिक,अमित,ओम जी,हरिओम, रजनीकांत, दीपक,खुब्बी, आर्यन, केशव,सुनील उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा निकालते भक्तगण
कुठौंद (जालौन)। नवरात्रि विशेष माँ की लीला अपरम्पार है माँ तो हर भक्त की सुनने वाली है माँ जालौन देवी जयन्ती मैया के रूप में बीहड़ो में विराजमान करती रहती है चमत्कार इसलिए कई प्रदेशों से आते है श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर वारी झण्डा चढ़ाते हैं भक्त इसी क्रम में माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो के भक्त पिछले 17 वर्षों से माँ के दरबार में कुछ न कुछ विशेष करते रहते हैं इस क्रम में आज पंचमी पर माँ जालौन देवी पर समस्त भक्तों द्वारा तन मन धन से सहयोग कर 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा समर्पित की गई इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रथम चुनरी 111 मीटर से हुई थी प्रारंभ,द्वतीय चुनरी 121 मीटर और तृतीय 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा माँ जालौन देवी माता के चरणों मे हुई सम्पन्न माँ जालौन देवी कमेटी ईंटों द्वारा प्रत्येक वर्ष माँ जालौन देवी मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम करवाएं जाते हैं नवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो द्वारा प्रारंभ की जाती है कभी फूल बंगला की झाँकी कभी छप्पन भोग की झाँकी कभी विशाल भण्डारा कभी प्रसाद वितरण तो कभी चुनरी यात्रा जैसे विशेष कार्यक्रम माँ जालौन देवी परिसर पर निरन्तर माँ जालौन देवी कमेटी ईंटो के सौजन्य से होते रहते हैं जिसमें पिछले 17 वर्षों से निरंतर बदलते हुए भोग के साथ प्रत्येक सोमवार प्रसादी वितरण कार्यक्रम आज भी सम्पन्न होता है खिचड़ी प्रसाद वितरण,माँ जालौन देवी प्रतिमा वितरण मन्दिर में निर्माण कार्यों में सहयोग मन्दिर परिसर में हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग इत्यादि माँ जालौन देवी कमेटी के सौजन्य से होते रहते हैं।।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवकुश त्रिपाठी,रामजी नौगरैया,हिमान्शु सक्सेना, सजल,रजित, पवन,लकी,राज, सर्वेश, कन्हैया,कार्तिक,अमित,ओम जी,हरिओम, रजनीकांत, दीपक,खुब्बी, आर्यन, केशव,सुनील उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा निकालते भक्तगण
Post a Comment