भाटिया पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया नवरात्रि व दशहरा पर्व


कुठौंद (जालौन)। कस्बा कुठौंद के भाटिया पब्लिक स्कूल में नवरात्रि दशहरा पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास श्रद्धा के साथ मनाया गया विद्यालय परिसर में धार्मिक उत्साह सांस्कृतिक उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला विद्यालय के प्रबंधक डा. विकास भाटिया ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व हमारे जीवन में सदाचार सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

 प्रधानाचार्य  दिवाकर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा हमें सत्य और धर्म की विजय अनुशासन और सदाचार के पालन की प्रेरणा देते हैं उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन उत्सवों में उच्च संस्कार और नैतिक मूल अपने जिससे वे समाज में श्रेष्ठ और प्रेरक व्यक्तित्व बना सके कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रभारीग़ण एवं शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग दिया, अंबिका मेम, प्रतिज्ञा मेम,अंजना मेम, आसरा मेम, शिवानी मेम, ज्योत्सना मेम अभिनीतसर सर ने कार्यक्रम का समन्वय सुंदर ढंग से किया, आकाश, राहुल, अमल एवं अप्पा सर ने भी पूरे मनोयोग से सहयोग करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचार रूप से संभाली छात्र और छात्राओं में मानवी, आध्या बंशिका,वेदिता ओमजी, सौम्या,गोपाल जी,संगवी आन्या एवं आदि ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। उनके नृत्य गीत एवं रामायण आधारित मंचन को सभी ने खूब सराहा यह छड़ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों दोनों के लिए अभिसरीय प्रेरणादायक और हृदयस्पर्शी रहा जिसने विद्यालय की संस्कृति एकता और भक्ति भावना को और अधिक सशक्त बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post