कुठौंद जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के निर्देशन एवं थाना कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा ने एंटी रोमियो स्क्वायड के द्वारा सोमवार को श्री बाबा दयाल दास इंटर कॉलेज एको में प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार मिश्रा एवं स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया।
एंटी रोमियो टीम ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी। उन्हें जागरूक कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया।अभियान में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा मय पुलिस फोर्स के साथ तथा श्री बाबा दयाल दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार मिश्रा एवं समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- छात्राओं को जागरूक करती एंटी रोमियो टीम
फोटो परिचय- छात्राओं को जागरूक करती एंटी रोमियो टीम
Post a Comment