विश्व हृदय दिवस पर शिविर में 221 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण


जालौन।  विश्व हृदय दिवस पर सीएचसी में एनसीडी (गैर संचारी रोग) विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 221 रोगियों की स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें दवा वितरित की गई। 
    सोमवार को विश्व हृदय दिवस के मौके पर सीएचसी में गैर संचारी रोग विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभारंभ करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि हृदयाघात के चलते काफी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस गंभीर रोग के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव होता है। इसके अलावा धूम्रपान, नशीले पदार्थों का सेवन, मधुमेह, व रक्तचाप से संबंधित समस्याएं भी हृदयाघात का कारण बनती हैं। डॉ. राजीव दुबे ने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित करें। पौष्टिक आहार लें, नियमित योग करें और तंबाकू का किसी भी रूप में इस्तेमाल न करें। कोई समस्या आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। शिविर में डॉ. राजीव दुबे, डॉ. योगेश आर्य, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डां हरीशरण प्रजापति ने 221 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 18 ब्लड प्रेशर, 16 डायबिटीज के नए मरीज मिले। रोगियों की काउंसलिंग कर उन्हें दवा वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, विवेक नारायण शर्मा, आरके वर्मा, प्रीति राठौर, सचिन गुप्ता, मणींद्र पाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- जालौन सीएसची में जांच करते डॉक्टर

Post a Comment

Previous Post Next Post