मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जागरूकता संगोष्ठी


माधौगढ़ (जालौन)। थाना माधौगढ़ पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक जालौन के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कस्बा बंगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू, मिशन शक्ति प्रभारी एवं महिला आरक्षियों ने छात्राओं व अध्यापिकाओं को एकत्रित कर उन्हें महिला सुरक्षा, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एम्बुलेंस सेवा 108,102 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता और संपर्क प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही छात्राओं को मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना जैसी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ व पात्रता की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में साइबर अपराध व उससे बचाव, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल सुरक्षा के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। थाना माधौगढ़ की एंटी रोमियो टीम ने भी छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों में सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करना रहा।
फोटो परिचय- छात्राओं को जागरूक करती मिशन शक्ति टीम 

Post a Comment

Previous Post Next Post