पुलिस अधीक्षक ने नगर के मुख्य बाजार, व भीड़भाड़ वालों इलाको का किया निरीक्षण

 (कैफ़ रजा) 
कालपी(जालौन)। देर रात पुलिस अधीक्षक ने नगर के मुख्य  बाजार, व भीड़भाड़ वालों इलाको का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। वही एसपी ने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने फुटमार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। 

नवरात्रि तथा दशहरा पर्व को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार देर रात नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहा पहुँचे, पुलिस बल के साथ वह फुटमार्च करते हुए हुए जुल्हैटी, हरीगंज व फुलपावर चौराहे पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि त्योहारों की पर्व को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बढ़ाते हुए हैं, अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी सहित पुलिस व खुफिया विभाग कर्मी मौजूद रहें।
फोटो परिचय- सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post