चोर को पकड़ते समय चोर ने डण्डा मारकर किया घायल’

(अरविंद दुबे )
’कोंच’(जालौन)। पिता पुत्र बाहर कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर अंदर के कमरे में घुस गए और चोरी करके जाने लगे लेकिन आहट होने पर पुत्र जाग गया और उसने एक चोर को दबोच लिया लेकिन तभी दूसरे चोर ने सिर में डंडा मार दिया जिससे पुत्र बेहोश हो गया और चोर चोरी करके रफू चक्कर हो गया।

            घटना दिनांक 25/26 सितम्बर की रात्रि की है जब मुहल्ला आजाद नगर निवासी आफताबउद्दीन पुत्र नूरउद्दीन अपने पिता नूरउद्दीन के साथ बाहर वाली बैठक में सोए हुए थे और आफताब की माँ बाहर गयी हुई थी मकान के अंदर के कमरे सूने पड़े हुए थे इसी का फायदा उठाकर दो अज्ञात चोर मुंह मे लाल साफी बांधे घर मे घुस आए और कमरे में रखे बक्शे से 31 हजार रुपये चोरी करके ले जाने लगे तभी आहट होने पर आफताब जाग गया और उसने एक चोर को पकड़ लिया और उससे 4 हजार रुपये छीन लिए तभी दूसरे चोर ने आफताब की छाती पर चाकू रख दिया और दूसरे चोर ने डण्डा सिर पर मार दिया जिससे आफताब चक्कर खाकर गिर गया चिल्लाहट सुनकर नूर उद्दीन जब तक पहुंचता तब तक चोर रफूचक्कर हो गए सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और आफताब को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर पहले इलाज कराय जाने की बात कही उक्त के सम्बन्ध ने दिन शुक्रवार को आफताब ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरी किये गए रुपये दिलाये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- मौके पर जांच करती पुलिस

Post a Comment

Previous Post Next Post