अपने बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन करायें -ज्ञान प्रकाश अवस्थी


जालौन। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालय खोले गए हैं जिसमें बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ किया गया आज कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय जालौन, नगर पालिका स्कूल जालौन ,उच्च प्राथमिक विद्यालय जालौन की सम्मिलित बच्चों की स्कूल चलो अभियान की रैली को खंड शिक्षा अधिकारी जालौन ज्ञान प्रकाश अवस्थी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ किया गया

 जिसमें बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन की तख्तिया लिए थे  बच्चे नगर में भ्रमण करते समय  नारे लगा रहे थे आधी रोटी खाएंगे ,स्कूल चलो अभियान, हम स्कूल पढ़ने जाएंगे आदि नारे लगाते हुए मोहल्ला पुरानीहाट, मोहल्ला गणेश जी, मोहल्ला मुरली मनोहर आदि के रास्तों से रैली निकाली गई रैली में तीनों विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित थे विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष, बार्ड सभासद जो रैली के साथ-साथ चल रहे थे रास्ते में अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहा था उनसे निवेदन किया जा रहा था कि 6-14 बर्ष के  अपने बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराये कोई भी बच्चा छूट न पाए अंत में स्कूल चलो अभियान की रैली अपने मूल विद्यालय में आकर समाप्त हुई जिसमें विद्यासागर मिश्रा, अर्चना सिरोठिया, अर्चना राय, पूनम राजे, प्रशांत पुरवार, आनंद कुमार श्रीवास्तव, रंजना सक्सेना लोकेश पांडे ,सुनीता राठौर विजय सिंह, इसाक मुहम्मद, वीर बहादुर सिंह, पप्पू अनवर ,मोहम्मद, नौशाद सभासद सफीक राईन राधाकृष्ण तिवारी लम्बरदार आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- स्कूल चलो अभियान की रैली निकालते शिक्षक

Post a Comment

Previous Post Next Post