बारिश व तेज हवा के चलते भरभराकर गिरा टीन शेड दबे परिवारीजन


कोंच(जालौन)। तहसील क़े मुहल्ला गांधी नगर मरई माता के पास निवासी कौशल किशोर पुत्र साधुराम ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि टीन शेड से बने मकान के अंदर मै व मेरे पिता रात में सो रहे थे तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी 

और पूरा मकान गिर गया जिससे सभी लोग दब गए जिससे सभी को चोटें आयीं है और उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया कौशल किशोर ने एस डी एम से मौके पर जांच कर आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- भरभराकर गिरा टीन शेड

Post a Comment

Previous Post Next Post