उरई(जालौन)। भारत विकास परिषद की मैथिलीशरण गुप्त शाखा द्वारा मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज उरई के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, सह आचार्य डॉ. वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. प्रशांत निरंजन (सीएमएस) सहित अन्य प्रमुख चिकित्सकों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सी.पी. गुप्ता, शाखा अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय यादव, महिला सहभागिता प्रभारी श्रीमती शांति गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य श्याम जी गुप्ता और प्रफुल्ल बाथम सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता के प्रतीक होते हैं। परिषद उनके योगदान को नमन करती है। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया और अंत में सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया।
फोटो परिचय- डॉ. प्रशांत निरंजन (सीएमएस) को सम्मानित करते भारत विकास परिषद के लोग
Post a Comment