स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ


कालपी(जालौन)। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच संचालित किया गया है। इसी के क्रम में विकासखंड महेवा के समस्त विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के इस द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।
  शासन की नीतियों के अनुरूप कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़गुवा में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ग्राम प्रधान गढ़गुवा,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय  में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली के पूर्व विद्यालय में बच्चों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया ग्राम में निकाली गई रैली में खंड शिक्षा अधिकारी महेवा ने ग्राम वासियों से संपर्क करते हुए अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में करने हेतु प्रेरित किया ।
खंड शिक्षा अधिकारी ,महेवा ने शिक्षकों के साथ विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु गांव में घर-घर संपर्क भी किया इस संपर्क अभियान में ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के समस्त शिक्षक भी साथ रहे। खंड शिक्षा अधिकारी महेवा ने समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में नामांकन को बढ़ाया जाए तथा प्रतिदिन घर-घर संपर्क किया जाए।साथ ही नव प्रवेशी बच्चो का माल्यार्पण कर गुब्बारे देकर स्वागत किया गया।
फोटो परिचय- स्कूल चलो अभियान में शामिल लोग

Post a Comment

Previous Post Next Post