कोंच(जालौन)। मुहल्ला भगत नगर के वार्ड नम्बर 4 में पिछले 15 दिनों से बिधुत आपूर्ति बाधित है क्योंकि ट्रांसफार्मर फुका हुआ है जिसकी मांग को लेकर मुहल्लेवासियों ने दिन शनिवार को छावला की पुलिया के पास जाम लगा दिया जिससे यातायात व्यबस्था चरमरा गई
जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो तत्काल ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गए और जाम की सूचना अधिकारियों को दी सूचना पाते ही नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए और जाम लगाए लोगों से बात करके उन्हें समझाया बुझाया तथा मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार को बुला लिया और समस्या के समाधान के निर्देश दिये तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।
फोटो परिचय-जाम खुलवाती पुलिस
फोटो परिचय-जाम खुलवाती पुलिस
Post a Comment