खबर का असर गार्डनर न लगाएं जाने के समाचार प्रकाशित होते ही जागा बिधुत बिभाग’


’कोंच’(जालौन)। दिनांक 30 जून 2025 समय करीब दोपहर करीब 02 बजे नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस के पास अम्बरगण निवासी अनूप गुर्जर पुत्र रामलला गुर्जर उम्र करीब 35 वर्ष की एच टी लाइन टूटकर गिरने से मौत हो गयी थी

 क्योंकि एच टी लाइन में कहीं भी आवासीय क्षेत्र में गार्डनर नहीं लगे हुए हैं यह समाचार प्रमुखता से दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था जिस पर बिधुत बिभाग की नींद टूटी और घटित घटना से सबक लेते हुए अगले ही दिन दिन मंगलवार को एच टी लाइन में गार्डनर लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post