कुठौंद(जालौन)। आज ग्राम बिजवाहा में किन्हीं शरारतीतत्वों के द्वारा मंदिर की मुख्य मूर्ति के अगल बगल में हनुमान जी दुर्गा माता व रामदरबार की मूर्तियां तोड़ दी गई उसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था!
ग्रामीणों ने कुठौंद पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस ने आकर मौके पर तहकीकात की जालौन सीओ एसडीम दोनों अधिकारियों ने मौके पर आकर जगह का निरीक्षण किया जो टाइल्स की मूर्तियां थी पुनः विधि विधान के साथ स्थापित करवाई और ग्रामीणों से शांति बनाने की अपील की पुलिस व प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया ेकउ साहब ने कुठौंद वीडियो को सूचित कर मंदिर की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
Post a Comment