अधिवक्ता प्रमोद राजपूत बने कांग्रेस के महासचिव


उरई(जालौन)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने जिले में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में पूर्ण सहयोग करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद राजपूत को जिले की कार्यकारिणी में  महासचिव  नियुक्त किया है! 

प्रमोद राजपूत को महासचिव बनाए जाने पर बुधवार को जिला जजी में अधिवक्ताओं ने खुशी जताते हुए फूल माला पहनाकर मिष्ठान वितरण किया और हर्ष जताया इस दौरान अधिवक्ता संतोष कुमार अहिरवार संग प्रिय गौतम रविकांत गौतम चमारी लक्ष्मी शंकर यादव विनीत यादव नीरज श्याम नारायण शर्मा कुंवर पाल सिंह गोविंद नारायण तिवारी प्रदीप दीक्षित अदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-  प्रमोद राजपूत का स्वागत करते साथी अधिवक्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post