समस्याओं के समाधान में कोताही न होगी बर्दाश्त - एसडीएम मनोज कुमार सिंह


-सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 21 शिकायतों में  मौके पर चार का हुआ निवारण 
माधौगढ़(जालौन)। भीषण गर्मी और उमस के बीच सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह व प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार की मौजूदगी में किया गया। शिकायत कर्ता फूलमती धरमपुरा जागीर ने गलत विद्युत बिल आने का मुद्दा उठाया बृजेन्द्र माधौगढ ने जलभराव की समस्या से निजात की मांग की है । सुनील कुमार सिंह हरौली ऊषा हरौली केसर सिरसा दोगढी वीर सिंह कुरौली रघुवीर ऊमरी महेश चंद्र नावर गंगावती धर्मपुरा जागीर गोविन्द नारायण मिझौना परमोले अजीतापुर आदि अनेको किसानों ने चकमार्गाे पर अतिक्रमण हटवाने एवं चिंहाकन कर सुरक्षित और सरक्षित कराने का मुद्दा उठाया उपजिलाधिकारी ने तत्काल चकमार्ग नपवाए जाने का अधीनस्थों को आदेशित किया गया। केश कुंवर हरौली ने दरवाजे के सामने से गोबर कचरा हटवाए जाने की बात कही है ।

 संदीप हरौली ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी हैं । बालाप्रसाद कुरतला ने गंदा पानी व बरसात का पानी निकास हेतु पक्की नाली निर्माण और खुदाई कराने की बात कही है । जबर सिंह बंगरा ने आराजी पर जबरन अवैध कब्जा हटवाने की बात रखी है । आशाराम रामपुरा लाखन सिंह ऊमरी और रामप्रकाश नावली ने भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है । मुन्नालाल गडेरना ने खाद के गडढों पर कब्जा हटवाने का मामला दर्ज कराया है। संतोष सिद्धपुरा ने कृषि पट्टा की पैमाईश कराने का मामला उठाया रज्जन पतराही ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक पर आरोप जडा कि उक्त लोगों ने गलत नाप कर दी है। सही नाप कराने की मांग है । अरविंद गालमपुरा ने पत्रावली हदबंदी होने के बावजूद पैमाईश नहीं हो रही है। कृष्ण कुमार रूपापुर ने गलत अंश निर्धारण का आरोप जडा है। राहुल सुंदरपुरा ने कृषि पट्टा नपवाए जाने की माग की है । सौरभ दीक्षित मिझौना  ने नाली से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की । लज्जाराम रजपुरा ने जमीन से भार मुक्त हटवाने की बात रखी है । प्रशांत गौतमपचोखरा ने धारा ३८ के तहत दुरूस्ती की दो पत्रावली लेखपाल रिपोर्ट के बाद कोई सुनवाई नही हो रही है। रामप्रसाद लिडऊपुर ने आवासीय पट्टे की नाप कराए जाने का मुद्दा दर्ज कराया है। कुल मिलाकर इक्कीस शिकायतों का पुलिंदा एसडीएम को फरियादियों ने सौपा जिसमें चार  शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों के पेंच कसते हुए निर्देशित किया है कि समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी शिकायतों का निस्तारण स्पष्ट एवं समयानुसार और गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
फोटो परिचय- तहसील में फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post