9 जुलाई से किया जायेगा वृक्षारोपण,गौशालाओं में न होने दें गंदगी- गजेंद्र प्रताप सिंह



रामपुरा,(जालौन)।  पूरे उत्तर प्रदेश मंे 37 करोड़ पौधे लगाये जाने है जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह  ने जानकारी देते हुए बतायाकि विकास खण्ड  रामपुरा में 1 लाख 75 हजार के लगभग  पौधे  लगाये जाने है। जिनके वृक्षारोपण कि शुरुआत 9 जुलाई से की  जायगी। जिन 8 ग्राम पंचायतें विलवा, नरौल, हुसेपुरा सुरई, लिडउपुरा, हिम्मतपुर, हंनुमन्तपुरा, नावर, मजीठ आदि में जो सघन वृक्ष लगाये जाने है, उनका विकास खण्ड के द्वारा पुख्ता इंतजाम जैसे - तार फेंसी,  पानी, खाद आदि व रख रखाव के लिए एक व्यक्ति की भी व्यवस्था की जायगी।   

  खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिन गौशालाओ के कैमरे खराब है  उनको जल्द से जल्द सही करबाया जा रहा है तथा  सोलर पैनल बाले कैमरे लगबाये जा रहे है  लिडउपुरा, बहराई, विलोहा, नरौल, आदि लगभग 5 ग्राम पंचायतो में  सोलर पैनल बाले कैमरे लगाये जा चुके है जिससे 24 घंटे ऑनलाइन रिपोर्ट ली जा सकेगी । तथा खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि  ग्राम पंचायत लिडउपुर  गौशाला के निरीक्षण के  किया गया है, जिसमंे सारी व्यवस्था  उचित पाई गई है   हरा चारा, भूसा  आदि पर्याप्त मात्रा में पाया  गया है, चोखर कम पाए जाने पर पर्याप्त मात्रा में करने को निर्देशित किया । इस बैठक  में खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह,  समाजकल्याण मनोज कुमार गौतम, असित निरंजन,  वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी राममोहन, मुकेश सविता,रोहित वर्मा, उदयनारायण दोहरे, रत्नेश कुमार, ,  संजीव जोशी, वरिष्ठ तकनिकी सहायक जलील बक्श सिद्धिकी, शरद त्रिपाठी,  संजय त्रिपाठी, सहित आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।
फोटो परिचय-बैठक लेते खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह  

Post a Comment

Previous Post Next Post