उरई में बच्चों के भविष्य को संवारेगी लाइब्रेरी-चैन सुख भारती


उरई(जालौन)। आज रमेशचंद्रा दोहरे पी जी टी गणित(इटवा वाले)सेवा निवृत केंद्रीय विद्यालय झांसी ने अपने निजी आवास चंद्रा कॉम्प्लेक्स रोडवेज बस स्टैंड के आगे झांसी रोड उरई में एक उत्तम लाइब्रेरी बच्चों के लिए खोली है जिसमें हर समाज के बच्चे अध्ययन के लिए प्रवेश ले सकेंगे उत्तम एकांत व्यवस्था की गई है जिसमें लाइट ंव आराम देह चेयर जेनरेटर मौजूद है ।

इस अवसर पर पूज्य भिक्षु शिखानंद के द्वारा बुद्ध पूजा त्रिशरण पंचशील मंगल गाथा के द्वारा की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चैन सुख भारती पूर्व कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 विशिष्ट अतिथियों में भगवानदास दोहरे पूर्व जिला उद्योग मैनेजर, दादा रामऔतार सिंह गौतम जिला अध्यक्ष एससी,एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जालौन महेशचंद्र शिरोमणि विकास अधिकारी वरिष्ठ नेता राम सिंह बाबू आर एन वर्मा पूर्व बीज प्रमाणीकरण इंस्पेक्टर, रामप्रकाश गौतम जिला अध्यक्ष,  महेंद्र सिंह प्रबंधक सिद्धिविनायक इंस्टीट्यूट उरई,श्याम प्रकाश दोहरे पेट्रोल पंप मालिक, अखिलेश कुमार पेट्रोल पंप मालिक,बीरेंद्र कुमार जाटव रहे ।इस अवसर पर के के शिरोमणि अवधेश कुमार गौतमयशवंत सिंह धर्मेंद्र भारती आदि उपस्थित रहे। साथ ही परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमें रामेश्वरदयाल पूर्व मैनेजर रमेश चंद्रा, अमर सिंह प्रवक्ता, मान सिंह, भूपेंद्र सिंह दोहरे, मंडल अध्यक्ष एससी,एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन झांसी जालौन तथा समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 फोटो परिचय- फीता काट कर लाइब्रेरी उद्घाटन करते चैनसुख भारती पूर्व मंत्री

Post a Comment

Previous Post Next Post