आवारा घूम रहे पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाई पशु चिकित्सक ने



कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद मैं तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार के द्वारा रोड पर आवारा घूम रहे गौ वंशों को रेडियम पट्टी पहनाकर अनोखी पहल की शुरुआत की हाइवे किनारे गांव में गौ वंशों का आए दिन एक्सीडेंट हो रहा था एक्सीडेंट की वजह से राहगीरों व   गौ माता को हानि पहुंच रही थी यह समस्या विकराल होती जा रही थी 


जिसको ध्यान में रखते हुए कुठौंद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार ने हाईवे पर घूम रहे आवारा गौ वंशों को  रेडियम पट्टी पहनाई जब इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि रेडियम पट्टी के रिफ्लेक्शन से दुर्घटनाएं कम होगी उन्होंने बताया कि अभी शुरुआत की गई है और कस्बा कुठौंद के आसपास के क्षेत्र में तथा शंकरपुर क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौ वंशों को रेडियम पट्टी पहनाई गई जिसके रिप्लेक्शन से हाईवे पर दुर्घटनाओ में कमी आएगी और गौ वंशों की सुरक्षा हो सकेगी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि तिवारी द्वारा गौ वंशों को पहनाई जा रही रेडियम पट्टी की राहगीरो ने सराहना की।
फोटो परिचय- गोवंशों को रेडियम पट्टी पहनाते पशु चिकित्सा अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post