कालपी(जालौन)। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 21 शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमें मौके पर मात्र 4 मामले निपटाये गये। जिसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग के मामले शामिल हैं।
तहसील सभाकक्ष में आयोजित समाधान दिवस मे जावेद अली, राशिद अली, जाकिर अली निवासी मोहल्ला रामगंज कालपी ने शिकायत दर्ज कराई है कि हम लोगों की जमीन की हदबंदी प्रार्थना पत्र की कार्रवाई को विपक्षियों के द्वारा रोका जा रहा है। दीपक कुमार निवासी ग्राम परसन ने कृषि पट्टे की जमीन को गलत गाटा संख्या में आवंटित कर दिया है। कालीदीन निवासी ग्राम लमसर ने पट्टे की जमीन की पैमाइश कराने की मांग की है। हिमांशु कुमार निवासी ग्राम आटा ने चकरोड की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। कमलेश चंद्र निवासी कस्बा कदौरा ने आम रास्ता में अतिक्रमण हटाने की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। शिकायतकर्ता से उसका पक्ष जरुर पूछें। इस मौके पर तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, नीलमणि सिंह, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत, जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली, वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार, कालपी, कदौरा, आटा तथा चुर्खी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
Post a Comment