उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत मिशन में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता पं० हरगोविन्द मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च सोसायटी द्वारा स्थापित प्रतिभागियों को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगा। प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं जिला समन्वयक डॉ नूपुर कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सदर विधायक ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा उस के ज्ञान के आधार पर उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त होगी, आज के वर्तमान व्यवसाय के अनुरूप इस प्रशिक्षण केन्द्र पर हेल्थकेयर सेक्टर के अन्तर्गत ड्रेसर का कोर्स प्रतिभागियों को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगा क्योंकि यही समय की मांग है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक / प्रधानाचार्य डॉ नूपुर कश्यप द्वारा संचालित हो रहे प्रशिक्षण कोर्स के बारें में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी, साथ ही साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कौशल सफलता की सीढ़ी है जो किसी को भी नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिये सशक्त बनाती है सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं जिला समन्वयक डॉ नूपुर कश्यप द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री व वर्दी वितरण भी किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से कौशल विकास मिशन से एम०आई०एस० मैनेजर कपिल नामदेव, भारत कुमार शर्मा तौफीक अहमद, व प्रशिक्षण प्रदाता के समस्त प्रशिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा
Post a Comment