कुठौंद(जालौन)। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा जनपद जालौन के तत्वावधान में भारत के अमृत कल के अंतर्गत अमर शहीदों की पूर्ण स्मृतियों में देशभर में विभिन्न चौराहा स्मरणीय स्थलों का नामकरण अमर शहीदों के बलिदानों को चिरस्थायी बनाने हेतु जिलाधिकारी जालौन द्वारा प्राप्त स्वीकृति के आधार पर जनपद जालौन के सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित विकासखंड मुख्यालय कुठौंद के राजमार्ग में मुख्य चौराहे का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा रखा गया है
कर्मचारी शिक्षक मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम बालक व्यास ने बताया चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के भंवरा गांव में हुआ था मूल रूप से उनका पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदरका गांव में उनके पिता श्री सीताराम तिवारी रहते थे । इनका नाम चंद्रशेखर तिवारी था जब अंग्रेज शासन द्वारा इनको गिरफ्तार किया गया तो इन्होंने बड़े साहस के साथ अपना नाम चंद्रशेखर आजाद बताया चंद्रशेखर आजाद भारत की आजादी के सबसे सहायसी और बड़े प्रभावित व्यक्तिव में अमर शहीद थे। उनकी स्मृति में बोलते हुए लाल सिंह चौहान ने बताया हमारा संकल्प जिले के चारों कोनों में उरई में भगत सिंह चौराहा कालपी में महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा और कुठौंद में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा और कटोरा में शाहिद अशफाक उल्ला चौराहा का संकल्प लिया है सभा का संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिनव दीक्षित जी ने किया सभा की अध्यक्षता नरेंद्र महंत प्रधान कुठौंद ने की सभा में मुख्य रूप से राजेंद्र शर्मा अमित नीखरा आशीष चतुर्वेदी पंकज शुक्ला दिनेश दुबे (पंत जी) अमित तिवारी धीरज दीक्षित शिवम मिश्रा स्वीट हाउस राजू मिश्रा पवन शर्मा संजय गुप्ता मनोज दीक्षित महेंद्र निषाद बीपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा के शुभारंभ पर मौजूद लोग
Post a Comment